deshaj meaning in hindi

देशज

देशज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

देशज के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • देश में उत्पन्न

    उदाहरण
    . देशज वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए।

  • देश या लोक में प्रचलित

    उदाहरण
    . देशज कहानियाँ बच्चों को प्रिय लगती हैं।

  • जो वहीं उत्पन्न या पैदा हुआ हो जहाँ पाया जाता हो, स्थानिक

    उदाहरण
    . शुतुरमुर्ग आस्ट्रेलिया का देशज पक्षी है।

  • (शब्द) जो बोल-चाल की भाषा से स्वतः उत्पन्न हो

    उदाहरण
    . इस लेख में देशज शब्दों की अधिकता है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा शब्द जो न संस्कृत हो, न संस्कृत का अपभ्रंश हो और न किसी दूसरी भाषा के शब्द से बना हो, बल्कि किसी प्रदेश के लोगों ने बोल-चाल में यों ही बना लिया हो

    विशेष
    . यह शब्दों के तीन प्रकारों या विभागों में से एक है। शेष दो विभाग तत्सम और तद्भव हैं।

देशज के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • native
  • local
  • a word evolved indigenously, indigenous

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा