deshii meaning in english
- स्रोत - संस्कृत
- देखिए - देसी
देशी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- native
- indigenous, local
देशी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- देश का, देश संबंधी, जैसे—देशी भाषा
- अपने देश में उत्पन्न या बना हुआ, जैसे—देशी चीनी, देशी माल
- स्वदेश का, अपने देश का
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संगीत के दो भेदों में से एक
विशेष
. संगीतदर्पण में नाचने, गाने और बजाने तीनों को संगीत कहा है । संगीत दो प्रकार का है—मार्ग अर्थात् शास्त्रीय और देशी अर्थात् देशविशेष का संगीत। - ताँडव नृत्य का एक भेद जिसमें अंगविक्षेप अधिक और अभिनय कम होता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक रागिनी
विशेष
. हनुमत् के मत से यह दीपक राग की भार्या है। इसमें पंचम वर्जित है। इसके गाने का समय ग्रीष्म काल का मध्याह्न है। यह मधुमाधव, सारंग पहाड़ी और टोड़ी के योग से बनी है।
देशी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदेशी से संबंधित मुहावरे
देशी के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- अपने देश का, स्थानीय
-
मैदान का, मैदानी क्षेत्र या शहरों का
उदाहरण
. देसि कट्टा, देसि गौडि़ अर्थात् मैदानी इलाके में बना हुआ तमंचा, मैदानी इलाके की गाय
Adjective
- pertaining to one's own country indigenous, native; belonging to plains.
देशी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- देखिए : 'देसी'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा