devasenaa meaning in hindi

देवसेना

  • स्रोत - संस्कृत

देवसेना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवताओं की सेना
  • प्रजापति की कन्या जो सावित्री के गर्भ से उत्पन्न हुई थी , इनका दूसरा नाम षष्ठी या महाषष्ठी भी है , ये मातृकाओं में श्रेष्ठ हैं और शिशुओं का पालन करनेवाली हैं

    विशेष
    . महाभारत में कथा है कि इनको एक बार केशी दानव हार ले गया । इंद्र ने इनकी रक्षा की और स्कंद के साथ इनका विवाह करा दिया । विवाह में बृहस्पति ने होम, जप आदि किया था । ब्राह्मणों ने देवसेना को षष्ठी, लक्ष्मी, आशा, सुखप्रदा, सिनीवाली, कुहू, सदवृत्ति और अपराजिता नामों से पुकारा । जिस पंचमी तिथि को स्कंद श्रीयुक्त हुए थे, वह श्रीपंचमी कहलाई । जिस षष्ठी को स्कंद कृतकार्य हुए थे वह षष्ठी महातिथि कहलाई ।

  • देवताओं के सेनापति स्कंद की पत्नी जो सावित्री के गर्भ से उत्पन्न प्रजापति की कन्या मानी तथा मातृकाओं में श्रेष्ठ कही गई है
  • देवताओं की सेना

देवसेना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा