devdatt meaning in hindi

देवदत्त

  • स्रोत - संस्कृत

देवदत्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • देवता का दिया हुआ, देवता से प्राप्त
  • जो देवता के निमित्त दिया गया हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता के निमित्त दान की हुई संपत्ति
  • शरीर की पाँच वायुओं में से एक जिससे जँभाई आती है
  • अर्जुन के शंख का नाम
  • अष्टकुल नागों में से एक, नागों के आठ कुलों में से एक कुल
  • शाक्यवंशीय एक राजकुमार जो गौतम बुद्ध का चचेरा भाई था और उनसे बहुत द्वेष रखता था

    विशेष
    . गौतम बुद्ध और उनका चचेरा भाई देवदत्त दोनों ही साथ पले थे, लेकिन देवदत्त का स्वभाव बुद्ध् से एकदम अलग था। वह बुद्ध से बहुत ईर्ष्या करता था। था। यशोधरा से पहले वही विवाह करना चाहता था। जब यशोधरा ने बुद्ध को स्वीकार किया तो वह और भी चिढ़ गया और बुद्ध को हमेशा हानि पहुँचाने के अवसर की तलाश में रहता था। यहाँ तक कि उसने बुद्ध की हत्या की कोशिश भी की थी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा