devshunii meaning in hindi

देवशुनी

  • स्रोत - संस्कृत

देवशुनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवलोक की कुतिया, सरमा

    विशेष
    . इस देवशुनी की कथा महाभारत में इस प्रकार लिखी है,—राजा जनमेजय कोई बड़ा यज्ञ कर रहे थे। इसी बीच एक कुत्ता वहाँ आया। जनमेजय के भाइयों ने उसे मारकर भगा दिया। उस कुत्ते ने अपनी माता सरमा से जाकर कहा— 'मैंने कोई अपराध नहीं किया था, यज्ञ की कोई सामग्री नहीं छुई थी, इस पर भी बिना अपराध के लोगों ने मुझे मारा'। देवशुनी सरमा यह सुनकर जनमेजय के पास जाकर बोली— 'मेरे इस पुत्र ने कोई अपराध नहीं किया था। तुम्हारा घी आदि कुछ भी नहीं चाटा था। तुमने मेरे इस पुत्र को बिना अपराध के मारा, इससे तुम्हारे ऊपर अकस्मात् कोई दुःख पड़ेगा'। यह शाप देकर देवशुनी चली गई।

देवशुनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा