ढाबा

ढाबा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

ढाबा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small common-place hotel
  • thatched roofing of a hut

ढाबा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओलती
  • जाल
  • परछत्ती
  • रोटी आदि की दूकान, वह दूकान जहाँ लोग दाम देकर भोजन करते हैं

ढाबा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओलती, जाल, खाँचा

ढाबा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परछत्ती 2. वह स्थान जहाँ पकी हुई कच्ची रसोई बिकती या दाम लेकर लोगों को खिलाई जाती हो

ढाबा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पंजाबी भोजनालय जो राजमार्ग में पड़ता है

ढाबा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • भोजनालय

ढाबा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चबूतरा या ओसारा; ऊँची जमीन पर बना बैठका, घर; भोजन बनाने बेचने का स्थान, दे. 'ढाब'

ढाबा के मैथिली अर्थ

  • दे. ढेबा, 2. दूध औंटबाक पात्र
  • ओसार
  • pan for boiling milk.
  • veranda. cf धाप।

अन्य भारतीय भाषाओं में ढाबा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ढाबा - ਢਾਬਾ

गुजराती अर्थ :

लोज, भोजनालय - લોજ, ભોજનાલય

उर्दू अर्थ :

ढाबा - ڈھابه

कोंकणी अर्थ :

ढाबो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा