धाड़

धाड़ के अर्थ :

धाड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (दहाड़) जोर से चिल्ला कर रोने की आवाज
  • चिल्लाहट, गरजन

धाड़ के हिंदी अर्थ

धाड़

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाढ़
  • किसी भयंकर जंतु का घोर शब्द, चिग्घाड़, गरज (बाघ, सिंह आदि की), ढाड़, दहाड़
  • चिल्लाहट, चीख़
  • रोने का घोर शब्द, आर्तनाद, चिल्लाकर रोने की ध्वनि

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाकुओं का आक्रमण, डकैती
  • जल्दी , शीघ्रता
  • लुटेरों का समूह

    उदाहरण
    . धाड़े पुकार पड़ लाखि धाड़। रवि उदय अस्तलग पंच राहु।

  • पंक्ति के रूप में दूर तक चला गया जीव-जंतुओं का कोई समूह, जत्था, झुंड, गिरोह

    उदाहरण
    . धाड़ की धाड़ बंदर आ गए।

  • चढ़ाई
  • सेना, फ़ौज

धाड़ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धाड़ से संबंधित मुहावरे

धाड़ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दहाड़, डाकुओं का धावा, झुण्ड जत्था

धाड़ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिल्लाकर रोने का शब्द. 2. दहाड़. 3. विलाप

धाड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दहाड़

Noun, Masculine

  • roar.

धाड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिल्लाकर रोने का शब्द, दहाड़

धाड़ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दहाड़, गर्जना, अधिक बच्चों का समूह होने पर व्यंग्य में कहा जाने वाला शब्द कटकधाड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा