धाक

धाक के अर्थ :

धाक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सामान्य लोगों में मान्यता, भयजन्य मान्यता

धाक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • commanding/overwhelming influence, sway
  • awe

धाक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृष
  • आहार, भोजन, भात
  • अन्न, अनाज
  • स्तंभ, खंभा
  • आधार
  • हौज
  • प्रतिष्ठित होने की अवस्था या भाव
  • ब्रह्मा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रभाव; दबदबा; आतंक
  • रोब , दबदबा , आतंक

    उदाहरण
    . महाधीर शत्रुसाल नंदराय भाव सिंह तेरी धाक अरिपुर जात भय भोय से । . धरम धुरंधर धरा में धाक धाए ध्रुव ध्रुव सों समुद्धत प्रताप सर्व काल है ।

  • शोहरत; ख्याति
  • प्रसिद्धि , शोहरत , शोर

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु खात ग्वाल सँग ब्रह्मलोक यह धाक ।

  • शक्ति, सम्मान, भय, आतंक या कोई विशेष बात आदि से प्राप्त प्रसिद्धि

    उदाहरण
    . इस इलाके में ठाकुर रणवीर की धाक है ।

  • रोब जमना, धूम
  • आहार, भोजन

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढाक, पलाश
  • एक पेड़ जिसमें लाल पुष्प लगते हैं
  • पलाश के वृक्ष से प्राप्त लाल पुष्प

धाक से संबंधित मुहावरे

धाक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दबदबा, प्रसिद्धि

धाक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दबदबा, आतंक. 2. ख्याति, शोहरत

धाक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धाक, प्रभाव, दब- दबा, ख्याति, शोहरत;

धाक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रौब, ख्याति, दबदबा, प्रभाव प्रसिद्धि |
  • बैठाना, दबदबा जमाना

Noun, Feminine

  • commanding influence, dominance.

    उदाहरण
    . धाक जमौणि धाक

धाक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्रभाव

धाक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • प्रभाव, दबदबा, रोब, प्रसिद्धि, शोहरत

धाक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आतंक, दबाव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा