ढाँक

ढाँक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढाँक के मालवी अर्थ

क्रिया

  • ढाँकना, ढक्कन लगाना

संज्ञा

  • पलाश, खाँकरा

विशेषण

  • सर्प विष उतारने के लिए कांडी मंत्र की साधना में थाली वाद्य बजाना

ढाँक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुश्ती के एक पेंच का नाम
  • पलाश के वृक्ष से प्राप्त लाल पुष्प, पलाश, ढाक
  • किसी वस्तु,स्थान आदि का ऊँचा किनारा
  • एक पेड़ जिसमें लाल पुष्प लगते हैं

ढाँक के कन्नौजी अर्थ

ढाक, ढाँको

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढाक, पलाश

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक विशेष प्रकार का वाद्य-यंत्र जो साँप के काटने पर विष उतारने के लिए बजाया जाता है

ढाँक के कुमाउँनी अर्थ

ढांक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सीधी खड़ी डंडी या डंडा, टहनी, शाखा

    उदाहरण
    . 'रिखू ढाक'

  • वृक्ष का तना
  • गन्ने का डंडा
  • ढाक का पेड़

ढाँक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढाक, पलाश, टेसू

Noun, Masculine

  • Dhak tree which bears dark red flowers, also called flame of forest. Butea monosperma.

ढाँक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोटों में बजाई जाने वाली ढोलक (डोरू गोटों में ढोल बजाने की शैली)

ढाँक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (ढक्क) आवरण, परदा
  • ढक देने वाली वस्तु
  • छिपाने अथवा प्रकट न होने देने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा