धानुक

धानुक के अर्थ :

धानुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a low caste (in the Hindu caste system)

धानुक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो धनुष धारण करता हो, धनुष चलाने में कुशल व्यक्ति, धनुर्धर, धनुर्धारी, धनुष चलानेवाला, कमनैत

    उदाहरण
    . धानुक आयु बेझ जग कोन्हा।

  • धनुष चलाने में निपुण व्यक्ति; धनुर्धर
  • एक जाति, इस जाति के लोग प्रायः व्याह शादी में तुरही आदि बजाते हैं
  • एक कामगार जाति
  • उक्त जाति का व्यक्ति
  • वह जो रूई धुनने का काम करता हो

विशेषण

  • धनुष धारण करने वाला

धानुक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनुधारी
  • एक छोटी जाति

धानुक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति या इस जाति का व्यक्ति

धानुक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • जाति विशेष, कमकर

धानुक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक जाति

Noun

  • a cashe.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा