dhaaroshN meaning in english

धारोष्ण

धारोष्ण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धारोष्ण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • (milk) fresh from the udders, just milked

धारोष्ण के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • (दूध) जो तुरंत का दूहा हुआ और इसीलिए कुछ गरम भी हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थन से निकला हुआ ताज़ा दूध जो प्रायः कुछ गरम होता है और स्तन से निकलने के कुछ समय बाद तक गरम रहता है

    विशेष
    . वैद्यक के अनुसार ऐसा दूध अमृत के समान और भ्रम हरने वाला, निद्रा लाने वाला, वीर्य और पुरुषार्थ बढ़ाने वाला, पृष्टिकारक, अग्नि को बढाने वाला, अति स्वादिष्ट और त्रिदोष को हरने वाला होता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा