DhaaTaa meaning in english
ढाटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a strip of cloth tied over the beard to keep it in good trim (used sometimes by the Sikhs) or around the face (generally used by dacoits to conceal their identity)
ढाटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े की वह पट्टी जिससे डाढ़ी बाँधी जाती है, क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- वह बड़ा साफा जिसका एक फेंट डाढ़ी और गाल से होता हुआ जाता हैं
- वह कपड़ा जिससे मुरदे का मुँह इसलिये बाँध देते हैं जिससे कफन सरकने से मुँह खुल न जाय
ढाटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दाढ़ी बाँधने की कपड़े की पट्टी 2. सिर पर बाँधने का कपड़ा
ढाटा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- ढट्टी; एक प्रकार का राजपूतानी मुड़ासा
ढाटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा