धायँ

धायँ के अर्थ :

  • अथवा - धाँय

धायँ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पदार्थ के ज़ोर से गिरने या तोप, बंदूक आदि छूटने का शब्द

    विशेष
    . खट, पट, आदि शब्दों के समान इसका प्रयोग भी 'से' विभक्ति के साथ क्रियाविशेषण, वत् हो प्रायः होता है।

  • आग की लपटों से हवा के टकराने से होनेवाला शब्द, जैसे— चिता धायँ धायँ जल रही थी।
  • गोला या गोली छूटने की ध्वनि
  • धमाका

धायँ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धायँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • sound of a gun shot

धायँ के बुंदेली अर्थ

धाँय

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंदूक चलने का स्वर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा