dha.D meaning in kannauji
धड़ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर का कमर से गले तक का भुजा रहित भाग. 2. वृक्ष का तना
धड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a torso, trunk, fuselage
- rattling/banging sound
धड़ के हिंदी अर्थ
धड़
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
शरीर का स्थूल मघ्य भाग जिसके अंतर्गत छाती, पीठ और पेट होते हैं, सिर और हाथ पैर (पशु पक्षियों में पूँछ और पंख) को छोड़ शरीर का बाक़ी भाग, सिर और हाथों को छोड़ कटि के ऊपर का भाग
उदाहरण
. तलवार के एक ही वार से उसका सर धड़ से अलग हो गया। . धड़ सूली सिर कंगुरे, तउ न बिसारूँ तुज्झ। - रीढ़धारी प्राणियों के शरीर में गर्दन के नीचे से कमर तक का भाग
- पेड़ का वह सब मोटा कड़ा भाग जो जड़ से कुछ दूर ऊपर तक रहता है और जिससे निकलकर डालियाँ इधर-उधर फैली रहती हैं, पेड़ी, तना
- धमाका
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ध्वनि जो वस्तु आदि के अचानक गिरने या टकराने से उत्पन्न होती है, वह शब्द जो किसी वस्तु के एकबारगी गिरने, वेग से गमन करने आदि से होता है, धड़ाम
विशेष
. 'खट' 'पट' आदि अनु॰ शब्दों के समान प्रायः इस शब्द का प्रयोग भी 'से' विभाक्ति के साथ क्रि॰ वि॰ वत् ही होता है।उदाहरण
. गाड़ी धड़ से निकल गई। . वह धड़ से नीचे गिरा।
धड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधड़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधड़ से संबंधित मुहावरे
धड़ के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु के वेग से भूमि पर गिरने का शब्द
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर का निचला मोटा भाग, कमर के उपर का भाग, तना, पेड़ी वृक्ष का जड़ से उपर का भाग, तना, पेड़ी
धड़ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े का टुकड़ा, पुराने कपड़े का फटा हुआ कम चौड़ा टुकड़ा
- धड़ा, वर्ग विशेष, जात बिरादरी का वर्ग
धड़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर के बीच का भाग, शरीर का गले के नीचे और कमर तक का सारा भाग
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेतों की सीढ़ीनुमा पंक्तियाँ
Noun, Masculine
- torso, part of body below neck & above waist.
Noun, Masculine
- a row of terrace-like fields.
धड़ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिर छोड़ कर बाक़ी शरीर
धड़ के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पेड़ का तना
- किसी वस्तु के गिरने-पड़ने का शब्द
- शरीर का गर्दन और कमर के बीच का भाग
धड़ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- काय, अङ्गरहित शरीर
Noun
- body excluding limbs, trunk, stem.
धड़ के मालवी अर्थ
संज्ञा
- कबंध, शरीर का धड़।
अन्य भारतीय भाषाओं में धड़ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
धड़ - ਧੜ
तना - ਤਨਾ
गुजराती अर्थ :
धड़ - ધડ
धड - ધડ
उर्दू अर्थ :
धड़ - دھڑ
तन - تن
तना - تنا
कोंकणी अर्थ :
धड
रुखाचें कांड
धड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा