ja.D meaning in english
जड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- root
जड़ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसमें चेतनता न हो, अचेतन
- जिसकी इंद्रियों की शक्ति मारी गई हो, चेष्टाहीन, स्तब्ध
- मंदबुद्धि, नासमझ, मूर्ख
- सरदी का मार या ठिठुरा हुआ
- शीतल, ठंढा
- गुँगा, मूक, ७ जिसे सुनाई न दे, बहरा
- अनजाना, अनभिज्ञ
- जिसके मन में मोह हो, जो वेद पढ़ने में असमर्थ हो (दायभाग)
संज्ञा, पुल्लिंग
- जल, पानी
- बरफ
- सीसा नाम की धातु
- कोई भी अचेतन पदार्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वृक्षों और पौधों आदि का वह भाग जो जमीन के अंदर दबा रहता है और जिसके द्वारा उनका पोषण होता है , मूल , सोर
विशेष
. जड़ के मुख्य दो भेद हैं । एक मूसल या डंडे के आकार की होती है और जमीन के अंदर सीधी नीचे की और जाती है; और दूसरी झकरा जिसके रेशे जमीन के अंदर बहुत नीचे नहीं जाते और थोड़ी ही गहराई में चारो तरफ फैलते है । सिचाई का पानी और खाद आदि जड़ के द्रारा ही वृक्षों और पौधों तक पहुँचती है । - हेतु , कारण , सबब , जैसे,—यही तो सारे झगड़ों की जड़ है
- वह जिसपर कोई चीज अवलंबित हो , आधार
जड़ के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजड़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजड़ से संबंधित मुहावरे
जड़ के अंगिका अर्थ
जड़
विशेषण
- मूर्ख, अचेतन, चेष्ठाहीन, मन्दबुद्धि, गहरा (वृक्ष का वह भाग जो जमीन के अंदर रहता है) नीच
जड़ के कन्नौजी अर्थ
जड़
- देखिए : जर
- पेड़-पौधों का वह भाग जो जमीन के अंदर रहता है तथा जिसके द्वारा वे धरती से पोषण प्राप्त करते हैं. 2. मूल. 3. नींव. 4. आधार. 5. हैसियत, औकात
जड़ के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वृक्षों आदि का जमीन के अंदर रहने वाला वह भाग जिसके द्वारा उन्हें आहार और पानी मिलता है
विशेषण
- अचेतन, निर्जीव; निर्बुद्धि, मूर्ख
विशेषण
- मूल तत्व, मूल बात
संज्ञा, पुल्लिंग
- अचेतन पदार्थ, भौतिक द्रव्य
Noun, Feminine
- root.
Adjective
- inert, senseless, lifeless; stupid, foolish.
Adjective
- the primary substance, the original substance.
Noun, Masculine
- an inanimate matter.
जड़ के ब्रज अर्थ
जड़
विशेषण
- निर्जीव ; अचेतन ; व्यावहारिक ज्ञान से शून्य ; वेद पढ़ने में असमर्थ ; ठंडा ; मूक ; बधिर , ८. अनजान
स्त्रीलिंग
- वृक्ष का मूल ; नींव ; किसी चीज का निचला भाग; किसी कार्य का मूल कारण
सकर्मक क्रिया
- जड़ता, किसी चीज को दूसरी चीज में बैठाना
जड़ के मगही अर्थ
संज्ञा
- वनस्पतियों का जमीन के अंदर का दबा भाग; सोरी; कारण, हेतु; नींव, आधार
जड़ के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अचेतन, निष्क्रिय, निष्प्रभाव
- मूढ़, ज्ञानहीन
Adjective
- inert, numb, inanimate.
- stupid.
जड़ के मालवी अर्थ
जड़
विशेषण
- कन्द जिसमें चेतना न हो, चेष्टाहीन, स्तब्ध, वृक्ष की जड़, मूल रूप बंकनाल, वह नाल जिसमें बच्चे जन्म लेते हैं।
अन्य भारतीय भाषाओं में जड़ के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जड़ - ਜੜ
गुजराती अर्थ :
जड - જડ
स्थूल, स्थूळ - સ્થૂલ, સ્થૂળ
जडमूल - જડમૂલ
उर्दू अर्थ :
जामिद - جامد
कोंकणी अर्थ :
निर्जीव
मूळ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा