धड़ाम

धड़ाम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

धड़ाम के मालवी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • कूदने या गिरने का शब्द।

धड़ाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • thud, crash, loud report (of a falling body)

धड़ाम के हिंदी अर्थ

धड़ाम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी व्यक्ति के ऊँचाई से ज़मीन पर ज़ोर से कूदने या गिरने की आवाज़, ऊपर से एकबारगी कूद या गिरकर जोर से जमीन पानी आदि पर पड़ने का शब्द , जैसे,—छत पर से वह धड़ाम से कूद पड़ा

    विशेष
    . खट, पट आदि अनु॰ शब्दों के समान इस शब्द का प्रयोग केवल 'से' विभक्ति के साथ क्रि॰ वि॰ वत् ही होता है ।

    उदाहरण
    . करवट बदलते ही मीरा धड़ाम से नीचे गिर गई ।

धड़ाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु के गिरने का शब्द

धड़ाम के कन्नौजी अर्थ

धड़ाम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोर-जोर से गिरने या कूदने की आवाज

धड़ाम के गढ़वाली अर्थ

धड़ाम', धड़ाम?

क्रिया-विशेषण

  • अचानक फटने के साथ, धम की आवाज सहित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊँचाई से नीचे गिरने की आवाज

Adverb

  • with a bang.

Noun, Masculine

  • thud, a bang, heavy sound produced by falling of some object.

धड़ाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मकान आदि भारी वस्तु के गिरने की ध्वनि (अ.श.)

धड़ाम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भारी वस्तु को गिरने का शब्द

धड़ाम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा