धड़क

धड़क के अर्थ :

धड़क के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय का स्पंदन , हृदय के आकुंचन प्रसारण की क्रिया जो हाथ रखने से मालूम होती है , दिल के चलने या उछलने की किया , हृदय के स्पंदन का शब्द , दिल के कूदने की आवाज , तड़प , तपाक
  • भय, उद्वेग आदि से हृदय की गति तीव्र होने पर या किसी मशीन आदि से आने वाली धक-धक की आवाज़ , अंदेशे या दहशत से दिल का जल्दी जल्दी और जोर जोर से कूदना , जी धक धक करने की क्रिया
  • आशंका , खटका , अंदेशा , भय
  • हिचक , झिझक , संकोच

धड़क के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • hitch, hesitation

धड़क के अंगिका अर्थ

धड़क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय का स्पन्दन, खटका

धड़क के कुमाउँनी अर्थ

धड़क

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कसक, चोट (हृदय की); मलाल, अफसोस

धड़क के गढ़वाली अर्थ

धड़क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हृदय की धड़कन
  • हृदय धक-धक धड़कता है

Noun, Masculine

  • heart beat, throbbing

    उदाहरण
    . जिकुड़ि धड़क, धड़क कदी (करदी)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा