DhaDDhaa meaning in hindi
ढड्ढा के हिंदी अर्थ
देशज ; विशेषण
- बहुत बड़ा, आवश्यकता से अधिक बड़ा, बड़ा औरे वेढंगा
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ढाँचा, अंगों की वह स्थूल योजना जो किसी वस्तु की लचना के प्रारंभ में की जाती है, क्रि॰ प्र॰—खड़ा करना
- बाँस आदि का ढाँचा जिसपर खड़े होकर राजमिस्त्री काम करते हैं
- आडंबर, दिखावट का सामान, झूठा ठाट बाट, क्रि॰ प्र॰— खड़ा करना
- दिखावटी; अतिशयोक्तिपूर्ण
- आडंबर
- किसी वस्तु को बनाने से पूर्व उसके अंगों को जोड़कर तैयार किया हुआ वह पूर्व रूप जिसके बीच में कोई वस्तु जमाई अथवा लगाई जा सके
हिंदी ; विशेषण
- बहुत से व्यर्थ के अंगों या बातों से युक्त होने के कारण जिसका आकार या रूप व्यर्थ बहुत बढ़ गया हो
ढड्ढा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएढड्ढा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएढड्ढा के मगही अर्थ
ढड्ढी
देशज ; संज्ञा
- लम्बा चौड़ा कागज; लम्बे आकार की बही; जमींदार की बही जिसमें हर रैयत का नाम, मालगुजारी, बकाया आदि का पूरा ब्यौरा रहता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा