धजी

धजी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धजी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धज्जी, लीरी, चिन्दी।

धजी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'धज्जी'

    उदाहरण
    . लाज लपेटी कहाँ जौं रहिय धुनि धीरज की करति धजी है ।

धजी के कन्नौजी अर्थ

धज्जी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धज्जी, कपड़े कागज आदि का लम्बा पतला टुकड़ा

धजी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फीते के आकार की पुरानी धोती का एक लंबा टुकड़ा

धजी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे धजरी

धजी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा झंडा; कागज या कपड़े के भिन्न-भिन्न आकार के टुकड़े ऐसे टुकड़ों की लर; लोहे या लकड़ी की छोटी पट्टी; कपड़े का टुकरा, चिथड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा