धक-धक

धक-धक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धक-धक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb, Imitative

  • enhanced heart-throb, palpitation

धक-धक के हिंदी अर्थ

धुक-धुक

क्रिया-विशेषण

  • धक-धक की ध्वनि के साथ, दहकता हुआ

    उदाहरण
    . भाल अनल धक धक कर जला। . साँप को सामने देखकर जिया धक-धक करने लगा।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय के धड़कने की आवाज़, हृदय का स्पंदन
  • (लाक्षणिक) घबराहट, बेचैनी, धकधकी, धड़क, धुकधुकी
  • अग्नि के भड़कने पर होने वाली आवाज़
  • भय, उद्वेग आदि से हृदय की गति तीव्र होने की क्रिया
  • भय, उद्वेग आदि से हृदय की गति तीव्र होने पर या किसी मशीन आदि से आने वाली धक-धक की आवाज़

धक-धक के कुमाउँनी अर्थ

धुकधुक

क्रिया-विशेषण

  • कड़ा परिश्रम करने अथवा भय
  • त्रास से होने वाली घबड़ाहट, धुकधुकी
  • हृदय की तीव्र गति, प्राण-श्वास की तीव्र गति

धक-धक के गढ़वाली अर्थ

धकधक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दिल के धड़कने का शब्द, भय, उत्कंठा या भावावेश जनित दिल की धड़कन

Noun, Feminine

  • heart beating, palpitation.

धक-धक के बुंदेली अर्थ

धक्क-धक्क, धुक-धुक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय की भय जन्य तेज धड़कन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिंता, घबराहट

धक-धक के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हृदय की भयजन्य तेज़ धड़कन

Noun, Feminine

  • jitters, trembling, shuddering.

धक-धक के मगही अर्थ

धकधक

संज्ञा

  • धड़कने की क्रिया, दिल के धड़कने का शब्द

धक-धक के मैथिली अर्थ

धुक-धुक, धकधकाएब

ध्वन्यनुकरण

  • हृदय, धड़कने की ध्वनि

  • धड़कब

Onomatopoeia

  • throbbing sound.

  • (said of heart) throb, palpitate.

धक-धक के मालवी अर्थ

धकधक

क्रिया-विशेषण

  • धड़कन की आवाज़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा