dhak-dhakii meaning in bundeli
धकधकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हृदय की धड़कन
धकधकी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- see धुकधुकी
धकधकी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जी का धक-धक करने की क्रिया या भाव , जी की धड़कन
उदाहरण
. दसकंधर उर धकधकी अब जनि धावै धनुषारि । . आवत देख्यो विप्र जोरि कर रुक्मिनि धाई । कहा कहैगो आनि हिये धकधकी लगाई । . खरहू के खरकत धकधकी धरकत, भौन कोन सकुरत सरकत जातु है । - भय, उद्वेग आदि से हृदय की गति तीव्र होने पर या किसी मशीन आदि से आने वाली धक, धक की आवाज़, गले और छाती के बीच का गड्ढा जिसमें स्पंदन मालूम होता है , धुकधुकी , दुगदुगी
धकधकी से संबंधित मुहावरे
धकधकी के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'धुकधुक'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा