ढका

ढका के अर्थ :

ढका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीन सेर की एक तौल या बाट
  • एक प्रकार का बड़ा ढोल,

    उदाहरण
    . नदति दुंदुभि ढका बदन मारु हका, चलत लागत धका कहत आगे ।

  • उक्त तौल का बटखरा या बाट, पुं० [अं० डॉक] जहाजों के ठहरने का घाट, (लश०) पुं० [अनु॰] जोर से लगाई जानेवाली टक्कर या दिया जानेवाला धक्का, पुं० = ढक्का (बढ़ा ढोल)
  • तीन सेर की एक तौल

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घाट, जहाज ठहरने का स्थान, (लश॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धक्क, टक्कर

    उदाहरण
    . ढकनि ढकेलि पेलि सचिव चले लै ठेलि नाथ न चखेगो बल अनल भयावनो । . चढ़ि गढ भढ़ दृढ़ कोट के कँगूरे कोपि नेकु ढका दैहैं ढेलन की डेरी सी ।


विशेषण

  • जो किसी वस्तु आदि से ढका हुआ हो

    उदाहरण
    . बालक मेघ से आच्छादित आकाश को देख रहा था ।

ढका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ढका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तौल आढक

विशेषण

  • ढकाया या छिपाया हुआ वस्तु

ढका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढक्का, स्पर्श,

ढका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आघात , धक्का ; असर

  • तौल विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा