ढकोसला

ढकोसला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढकोसला के मालवी अर्थ

  • पाखंड, ढोंग, बनावटीपन।

ढकोसला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • hypocrisy
  • humbug, sham

ढकोसला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा आयोजन जिससे लोगों को धोखा हो, धोखा देने का या मतलब साधने का ढंग, आडंबर, मिथ्या जाल, कपट व्यवहार, पाखंड

    उदाहरण
    . इन ढकोसलों में क्या तथ्य है। . मगर यह इश्क सब ढकोसला ही ढकोसला है।

ढकोसला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ढकोसला के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • ढोग, बहाना करना, नक्कल करना पाखंड

ढकोसला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधविश्वास; व्यर्थ की बात

ढकोसला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंधविश्वास 2. झूठा दिखावा 3. पाखंड, आडंबर

ढकोसला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दिखावा, प्रयोजन सिद्ध करने के लिये किया हुआ झूठा रूप, आडंबर,पाखण्ड | ,

Noun, Masculine

  • pretence, deception, hypocrisy.

ढकोसला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रदर्शन, दिखाना, बेकार या बनावटी काम

ढकोसला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आडंबर ; कपट-जाल

ढकोसला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • आडंबर, दिखावा, मतलब साधने का ढंग; प्रश्न और उत्तर के रूप में दो व्यक्तियों (विशेष कर स्त्री-पुरुष या प्रेमी-प्रेमिका) द्वारा तुकबंदी में कही गई ज्ञान, चुहल, शृंगार आदि की वार्ता, गाहा, गाथा

ढकोसला के मैथिली अर्थ

  • दे. धूर्तता

अन्य भारतीय भाषाओं में ढकोसला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

ढकौसला - ਢਕੌਸਲਾ

गुजराती अर्थ :

ढोंग - ઢોંગ

पाखंड - પાખંડ

उर्दू अर्थ :

ढकोसला - ڈھکوسلہ

रियाकारी - ریا کاری

कोंकणी अर्थ :

प्रदर्शन

आडंबर

ढकोसला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा