Dhalnaa meaning in angika
ढलना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- गिरकर बहना, बीतना, लुढकना, साँचे में ढालकर बनाया जाना, प्रसन्न होना, प्रवृत्त होना
ढलना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
पानी या और किसी द्रव पदार्थ का नीचे की ओर सरक जाना, ढरकना, गिरकर बहना, जैसे, पत्ते पर की बूँद का ढलना
उदाहरण
. अधरन चुवाइ लेउँ सिगरो रस तनिको न जान देउँ इत उत ढरि -
बीतना, गुजरना, निकल जाना
उदाहरण
. काहे प्रगट करौ जदुपति सों दुसह दोष को अवधि गई ढरि । - पानी या और किसी द्रव पदार्थ का आधार से गिरना, पानी, रस आदि का एक बरतन से दूसरे बरतन में डाला जाना, उड़ेला जाना
- लुढ़कना
-
झुकना, अनुकूल होना, मान जाना
उदाहरण
. मुसलमान इसपर ढल भी गए । - किसी सूत या डोरी के रूप की वस्तु का इधर से उधर हिलना, लहर खाकर इधर उधर ड़ोलना, लहराना, जैसे, चँवर ढलना
- किसी और आकर्षित होना, प्रवृत्त होना, संयो॰ क्रि॰ —पड़ना
-
अनुकूल होना, प्रसन्न होना, रीझना
उदाहरण
. देत न अघात, रीझि जात पात आक ही कै, भोलनाथ जोगी जब औढर ढरत है । - पिघली या गाली हुई सामग्री से साँचे के द्वार बनना, साँचे में ढालकर बनाया जाना, ढाला जाना, जैसे, खिलौने ढलना, बरतन ढ़लना
ढलना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएढलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा