खलना

खलना के अर्थ :

खलना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • बुरा लगना, नागवार मालूम होना, अप्रिय होना, चुभना; अखरना; खटकना

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • खरल में डालकर घोंटना
  • पत्तर आदि को नली के रूप में बनाने के लिये मोडना या झुकाना—(सोनारों की परिभाषा)
  • नष्ट करना, पीस डालना

    उदाहरण
    . रावन सो रसराज सुभट रस सहिन लंक खल खलतो ।


देशज ; अकर्मक क्रिया

  • 'खिलना'

    उदाहरण
    . सा धन खलती कसोर ज्युँ जाणिक बैठी प्रीव को खोलि ।

खलना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बुरा लगना, अखरना

अन्य भारतीय भाषाओं में खलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खटकणा - ਖਟਕਣਾ

गुजराती अर्थ :

खटकवुं - ખટકવું

उर्दू अर्थ :

खलना - کھلنا

कोंकणी अर्थ :

खटकप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा