धमाधम

धमाधम के अर्थ :

धमाधम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb, Imitative

  • with a constant thumping sound

धमाधम के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • लगातार कई बार 'धम' 'धम' शब्द के साथ, लगातार कई घमाकों के साथ, लगातार गिरने का शब्द करते हुए, जैसे, लड़के धमाधम नीचे गिरे
  • लगातार कई प्रहार शब्दों के साथ, कई आघातों के शब्द के साथ, लगातार मारने या पीटने की आवाज के साथ

    उदाहरण
    . (क) वह उसे धमाधम मार रहा है, (ख) इसपर घमाघम घन मारो तब यह टूटेगा


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कई बार गिरने से लगातार धम धम शब्द, लगातार गिरने पड़ने की आवाज
  • आघात, प्रतिघात, प्रहार, मार पीट, उपद्रव, उत्पात

धमाधम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धमाधम के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • प्रहार के शब्दा के सहित

धमाधम के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • धड़ल्ले के साथ, धड़ाधड़, लगातार |

Adverb

  • continuously, incessantly.

धमाधम के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • धमधम शब्दक सङ्ग बेरि-बेरि

Adverb

  • thumping in quick succession.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा