dhamak meaning in bajjika
धमक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- असर, आवाज़
धमक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- the vibrations caused by the impact or movement of a heavy object on a suface
- thumping sound
- the report of moving footsteps
- stamping sound
- throbbing sound, pulsation
धमक के हिंदी अर्थ
धुमक
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भारी वस्तु के गिरने का शब्द, भार डालते हुए जमीन पर पड़ने की ध्वनि, आघात का शब्द
- पैर रखने की आवाज, पैर की आहट
- वह कंप जो किसी भारी वस्तु की गति के कारण इधर उधर मालूम हो, आघात आदि से उत्पन्न कंप या विचलता, जैसे,—(क) पत्थर इतने जौर से गिरा कि धमक से मेज हिल गई, (ख) रेल के पास आने पर जमीन में धमक सी मालूम होती हैं
- आघात, चोट
- वह आघात जो किसी भारी शब्द से हृदय पर मालूम हो, दहल
- गड्ढा (पालकीवाले)
-
जोर से पैर रखने की आवाज़ या आहट
उदाहरण
. चोर गृहस्वामी की धमक सुनकर भाग गए । - भारी वस्तु के गिरने से उत्पन्न शब्द
- किसी भारी वस्तु के चलने से पृथ्वी पर होने वाला कंप और शब्द
- ढम-ढम की ध्वनि या शब्द
- धम-धम की आवाज़
- एक प्रकार से चलने, गिरने तथा दौड़ने से उत्पन्न कंप
- प्रहार; आघात
- किसी भारी चीज के जमीन पर गिरने के कारण होनेवाला वह धम शब्द जिसके साथ जमीन में हलका कंपन भी हो जैसे-फरश पर किसी चीज के गिरने या किसी के चलने से होनेवाली धमक
- धमकने की क्रिया या भाव
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- धौंकनेवाला
- लौहार, कर्मकार
धमक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधमक के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धमकने की आवाज़
धमक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धमकने की आवाज, भारी वस्तु के आघात या चलने, दौड़ने से उत्पन्न कंप
धमक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी भारी वस्तु के गिरने से आस-पास होने वाला कम्पन, गिरने की आवाज़
धमक के मगही अर्थ
संज्ञा
- (धम) दे. 'धम'; पैर रखने की आहट; चोपट या आघात का शब्द या कंपन
धमक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मेघध्वनि, आघात-जन्य ध्वनि
Noun
- thump, thud, bang.
धमक के मालवी अर्थ
विशेषण
- डरी, भय, आशंका।
धमक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा