dhanaadesh meaning in hindi

धनादेश

धनादेश के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धनादेश के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को धन देने का आदेश या आज्ञा

    उदाहरण
    . वह पिताजी के धनादेश को ठुकरा न सका ।

  • जिसमें किसी व्यक्ति का हिसाब हो उस बैंक (अधिकोष) को दिया गया इस आशय का लिखित आदेश कि वह मेरे खाते में से वाहक अथवा अमुक निर्दिष्ट व्यक्ति को लिखित रकम दे दे

    उदाहरण
    . मुझे समय पर धनादेश मिल गया था ।

  • डाकखाने के द्वारा किसी अन्य स्थान पर रहने वाले व्यक्ति विशेष को भेजे जाने वाले धन के भुगतान का लिखित आदेश

    उदाहरण
    . मंगलू हर महीने एक हज़ार रुपए का धनादेश भेजता है ।

  • काग़ज़ का वह पुरजा जिस पर किसी बैंक के नाम यह लिखा रहता है कि अमुक व्यक्ति को हमारे खाते में से इतना धन दे दो
  • किसी को धन देने का आदेश या आज्ञा
  • बैंक या डाकखाने के द्वारा किसी अन्य स्थान पर रहने वाले व्यक्ति विशेष को भेजे जाने वाले धन के भुगतान का लिखित आदेश; (मनी आर्डर निर्दिष्ट)
  • कागज़ का वह पुरजा जिसपर किसी बैंक के नाम यह लिखा रहता है कि अमुक व्यक्ति को खाते में से उल्लिखित धन दिया जाए; (बैंक ड्राफ़्ट)
  • किसी को कुछ धन देने का आदेश या आज्ञा
  • डाकखाने के द्वारा किसी अन्य स्थान पर रहने वाले व्यक्ति को भेजा जानेवाला धन (मनी आर्डर)

धनादेश के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a draft (issued by a bank)
  • money order

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा