ढँग

ढँग के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढँग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभिप्राय साधने का उपाय, डोल, दे॰ 'ढंग'

    उदाहरण
    . वाही के जैए बलाय लौं, बालम ! हैं तुम्हे नीकी बतावति हो ढँग ।

ढँग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • manner, method, mode, way
  • demeanour
  • tact

ढँग के अंगिका अर्थ

ढंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रणाली पद्धति, शैली वनावट

ढँग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ढंग

ढँग के कन्नौजी अर्थ

ढंग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीति, शैली, तरीका 2. चलन. 3. प्रकार, तरह. 4. आचरण. 5. लक्षण

ढँग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीति, शैली, तर्ज, चलन, तरह, बनावट, ढंग-ढंग-डौल'- तौर-तरीका; 'ढंगढच्चर'-व्यवहार, रंग-ढंग

ढँग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरीका, प्रकार, विधि

Noun, Masculine

  • method, mode, kind.

ढँग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शैली, पद्धति,

ढँग के ब्रज अर्थ

ढंग

पुल्लिंग

  • रीति , शैली; प्रकार , तरीका ; आचरण

ढँग के मगही अर्थ

संज्ञा

  • शैली; तौर-तरीका; बनावट, गढ़न; युक्ति; चाल-ढाल; बहानेबाजी, स्वांग; दशा, हालत

ढँग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रीति, प्रणाली, प्रक्रिया
  • लूरि, अवगति
  • प्रकृति, चालि, स्वभाव
  • भगल, छद्मचेष्टा

Noun

  • manner, method, procedure.
  • skill.
  • nature, disposition.
  • pretension, assumption.

ढँग के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरीका, शैली, ढब, रीति।

  • तरीका, रीति, चाल ढाल, बर्ताव, आसार, लक्षण, रंग- ढंग, दशा, हाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा