ढंग

ढंग के अर्थ :

ढंग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • manner, method, mode, way
  • demeanour
  • tact

ढंग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रिया, प्रणाली, शैली, ढब, रीति, तोर, तरीका, जैसे,—(क) वोलने चालने ता ढंग, बैठने उठने का ढंग, (ख) जिस ढंग से तुम काम करते हो वह बहुत अच्छा हैं
  • प्रकार, भाँति, तरह, किस्म
  • रचना, प्रकार, बनावट, गढ़न, ढाँचा, जैसे,—वह गिलास और ही ढंग का है
  • अभिप्रायसाधन का मार्ग, युक्ति, उपाय, तदबीर, डौल, जैसे,— कोई ढंग ऐसा निकालो जिसमें रुपया मिल जाय, क्रि॰ प्र॰—करना, —निकालना, —बताना
  • चाल ढाल, आचरण, व्यवहार, जैसे,— यह मार खाने का ढंग है
  • धोखा देने की युक्ति, बहाना, हीला, पाखंड, जैसे,—यह तुम्हारा ढंग है, क्रि॰ प्र॰—रचना
  • ऐसी बात जिससे किसी होनेवाली बात का अनुमान हो, लक्षण, आसार, जैसे,—रंग ढंग अच्छा नहीं दिखाई देता
  • दशा, अवस्था, स्थिति

    उदाहरण
    . नैनन को ढंग सों अनंग पिचकारिन ते, गातन को रंग पीरे पातन तें जानबी ।

ढंग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ढंग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रणाली पद्धति, शैली वनावट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो

ढंग के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ढंग

ढंग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीति, शैली, तरीका 2. चलन. 3. प्रकार, तरह. 4. आचरण. 5. लक्षण

ढंग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीति, शैली, तर्ज, चलन, तरह, बनावट, ढंग-ढंग-डौल'- तौर-तरीका; 'ढंगढच्चर'-व्यवहार, रंग-ढंग

ढंग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरीका, प्रकार, विधि

Noun, Masculine

  • method, mode, kind.

ढंग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रहन-सहन

ढंग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शैली, पद्धति,

ढंग के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रीति , शैली; प्रकार , तरीका ; आचरण

ढंग के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • शैली; तौर-तरीका; बनावट, गढ़न; युक्ति; चाल-ढाल; बहानेबाजी, स्वांग; दशा, हालत

ढंग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रीति, प्रणाली, प्रक्रिया
  • लूरि, अवगति
  • प्रकृति, चालि, स्वभाव
  • भगल, छद्मचेष्टा

Noun

  • manner, method, procedure.
  • skill.
  • nature, disposition.
  • pretension, assumption.

ढंग के मालवी अर्थ

ढँग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरीका, शैली, ढब, रीति।

  • तरीका, रीति, चाल ढाल, बर्ताव, आसार, लक्षण, रंग- ढंग, दशा, हाल।

अन्य भारतीय भाषाओं में ढंग के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तौर - طور

तर्ज़ - طرز‏

तरीक़ा - طریقہ

पंजाबी अर्थ :

ढब्ब - ਢੱਬ

ढंग - ਢੰਗ

गुजराती अर्थ :

ढंग - ઢંગ

कोंकणी अर्थ :

रीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा