धन्ना-सेठ

धन्ना-सेठ के अर्थ :

धन्ना-सेठ के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जिसके पास बहुत धन हो, प्रसिद्ध धनाढय , भारी मालदार, अमीर, धनवान, पूँजीपति

धन्ना-सेठ से संबंधित मुहावरे

धन्ना-सेठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an opulent and affluent/money-proud man

धन्ना-सेठ के अंगिका अर्थ

धन्नासेठ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनाठ्य मनुष्य, जिसकी तूती बोलती हो

धन्ना-सेठ के अवधी अर्थ

धन्नासेठ

विशेषण

  • बहुत धनाढ्य

धन्ना-सेठ के कन्नौजी अर्थ

धन्नासेठ, धन्नासेठि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत धनी मनुष्य (व्यंग्य)

धन्ना-सेठ के गढ़वाली अर्थ

धन्नासेठ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बहुत बड़ा धनी (व्यक्ति), परम धन्याढ्य (परिहास और व्यंग्य में)

Adjective, Masculine

  • a very wealthy and moneyed (man), banker (as satire).

धन्ना-सेठ के बघेली अर्थ

धन्नासेठ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसिद्ध धनिक, बहुत धनवान व्यक्ति

धन्ना-सेठ के बुंदेली अर्थ

धन्नासेठ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • धन दौलत का मालिक

धन्ना-सेठ के मगही अर्थ

धन्नासेठ

अरबी ; संज्ञा

  • धनकुवेर, अत्यंत धनाढ्य व्यक्ति

धन्ना-सेठ के मालवी अर्थ

धन्नासेठ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • बहुत अमीर आदमी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा