dhanpati meaning in english

धनपति

धनपति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धनपति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • kuber—the god of wealth

धनपति के हिंदी अर्थ

धनपत्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुबेर

    विशेष
    . कुबेर धन के देवता और देवताओं के कोषाध्यक्ष माने जाते हैं।

  • (लाक्षणिक) धनी व्यक्ति
  • पुराण के अनुसार वायु का नाम

    विशेष
    . वराहपुराण में लिखा है कि ब्रह्मा ने जब सृष्टि की तब उनके मुख से वायु देवता निकले। ब्रह्मा ने उनसे मूर्तिमान होकर शांत भाव धारण करने के लिए कहा और वर दिया कि 'देवताओं' का जितना धन है सबके रक्षक तुम हो। जो एकादशी के दिन आग में पका अन्न न खायगा उसके प्रति प्रसन्न होकर तुम धनधान्य दोगे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा