iiti meaning in english
ईति के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- calamity, distress, one of the six causes for crop-ruin
ईति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
खेति को हानी पहुँचानेवाला उपद्रव, ये छह प्रकार के हैं—(क) अतिवृष्टि, (ख) अनावृष्टि, (ग) टिड्डी पड़ना, (घ) चूहे लगना, (च) पक्षियों की अधिकता, (छ) दूसरे राजा की चढ़ाई
उदाहरण
. दसरथ राज न ईति भय नहिं दुख दुरित दुकाल । प्रभुदित प्रजा प्रसन्न सब सब सुख सदा सुकाल ।-तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ६८ । २ -
बाधा
उदाहरण
. अब राधे नहिनै ब्रजनीति । सखि बिनु मिलै तो ना बनि ऐहै कठिन कुराज राज की ईति ।-सूर (शब्द॰) । ३ -
पीड़ा, दु:ख
उदाहरण
. बारुनी और की वायु बहै यह सीत की ईति है बीस बिसा मै । राति बड़ी जुग सी न सिराति रह्यौ हिम पूरि दिशा विदिशा मै ।
ईति के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएईति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएईति के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएईति के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
खेती को हानि पहुँचाने वाले छ: उपद्रव-बाढ़, सूखा, टिड्डियाँ, चूहे, पक्षी और सेना द्वारा आक्रमण
उदाहरण
. ईति की न भीति, भीति अधन अधीर की । - बाधा , रुकावट
- पीड़ा , दुःख
ईति के मगही अर्थ
संज्ञा
- बाधा, आपत्ति, कष्ट; ईति-भीति, कृषि को नुकसान पहुँचाने वाले छ: उपद्रव यथा; अतिवृष्टि, अनावृष्टि, टिड्डी का प्रकोप, चूहे का प्रकोप, पक्षियों की अधिकता के कारण फसल तथा अनाज का नुकसान तथा युद्ध की स्थिति; इतिश्री, अंत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा