धँसान

धँसान के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धँसान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a quagmire, boggy land
  • descent, slope, subsidence
  • process or act of descending

धँसान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धँसने की क्रिया या ढंग, धँसाव
  • ऐसी ज़मीन जिसपर कीचड़ के कारण पैर धँसता हो, दलदल
  • ऐसी ज़मीन जिसपर नीचे की ओर पैर फ़िसले, ढाल, उतार
  • पोली ज़मीन
  • भीड़-भाड़ में लोगों को धकेलते हुए निकलने की क्रिया
  • चुभन, गड़ान
  • धँसन

धँसान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

धँसान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धँसने की क्रिया या ढंग
  • ढालू ज़मीन

धँसान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • धँसने या धँसाने की क्रिया या भाव, जल मे फेंकने, तिराने या डुबोने की क्रिया या भाव, भसान
  • चुभन
  • गहरे तल में गिरने का भाव, यथा: भेड़ियाधँसान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा