dha.nsnaa meaning in hindi
धँसना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- 
                                                                        किसी कड़ी वस्तु का किसी नरम वस्तु के भीतर दाब पाकर घुसना, गड़ना, जैसे— पैर में काँटा धँसना, दीवार में कील धँसना, कीचड़ या दलदल में पैर धँसना
                                                                                
विशेष
. 'चुभना' और 'धँसना' में अंतर यह है कि 'चुभना' का प्रयोग विशेषतः जीवधारियों के शरीर में घुसने के अर्थ में होता है। जैसे— पैर में काँटा चुभना। दूसरी बात यह है कि 'चुभना' नुकीली वस्तुओं के लिए आता है, जैसे— काँटा, सूई आदि। - 
                                                                        ध्वस्त होना, नष्ट होना, मिटना
                                                                                
उदाहरण
. निज आतम अज्ञान ते है प्रतीति जग खेद। घँसै सु ताके बोध ते यह भाखत मुनि वेद। - 
                                                                        किसी ऐसी वस्तु के भीतर जाना जिसमें पहले से अवकाश न रहा हो, अपने लिए जगह करते हुए घुसना, इघर-उधर दबाकर जगह ख़ाली करते हुए बढ़ना या पैठना, जैसे— पानी में धँसना, भीड़ में धँसना, दलदल में धँसना
                                                                                
उदाहरण
. जोर जगी जमुना जल धार में धाय धँसी जलकेलि की माती। . आयो जौन तेरी धौरी धारा में धँसत जात तिनको न होत सुरपुर तें निपात है। - 
                                                                        नीचे की ओर धीरे-धीरे जाना, नीचे खसकना, उतरना
                                                                                
उदाहरण
. पति पहिचानि धँसी मंदिर तें, सूर, तिया अभिराम। आवहु कंत लखहु हरि को हित पाँव धारिए धाम। . जनु कलिंदनंदिनि मनि इंद्रनील सिखर परसि धँसति लसति हँस श्रेणि संकुलन अघिकौहैं। . खरी लसति गोरे गरे धँसति पान की पीक। - 
                                                                        तल के किसी अंश का दबाव आदि पाकर नीचे हो जाना जिससे गड्ढा-सा पड़ जाए, नीचे की ओर बैठ जाना
                                                                                
विशेष
. पोली वस्तु के लिए इस अर्थ में 'पचकना' का प्रयोग होता है।उदाहरण
. मारी से उसकी आँखें धँस गई हैं। . जहाँ गोला गिरा वहाँ ज़मीन नीचे धँस गई। - 
                                                                        किसी गड़ी या नीवँ पर खड़ी वस्तु का ज़मीन में और नीचे तक चला जाना जिससे वह ठीक खड़ी न रह सके, बैठ जाना
                                                                                
उदाहरण
. इस मकान की नीवँ कमज़ोर हैं, बरसात में यह धँस जाएगा। - किसी चीज़ का अत्यंत वेग से दूसरी चीज़ में प्रविष्ट होना
 - ढहना, दरकना
 - (लाक्षणिक) बात या विचार का समझ में आना
 
धँसना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधँसना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएधँसना से संबंधित मुहावरे
धँसना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to sink: to penetrate into, to enter into
 - to get stuck into
 - to descend
 
धँसना के अंगिका अर्थ
विशेषण
- धँसने की क्रिया, गंगा के किनारे का कटाव
 
धँसना के कन्नौजी अर्थ
धँसनि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धँसने की स्थिति
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा