धनुस

धनुस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धनुस के मैथिली अर्थ

  • कमान
  • bow, arch.

धनुस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फलदार तीर फेकने का वह अस्त्र जो बाँस या लोहे के लचीली डंडे को झुका कर और उनके दोनों छोरों के वीच डोरी या ताँत बाँधकर बनाया जाता है , कमान
  • ज्योतिष में एक राणि , धनु राशि
  • एक लग्न
  • हठयोग का एक आसन
  • पियाल वृक्ष
  • चार हाथ की एक माप
  • गोल क्षेत्र के आधे से कम अंश का क्षेत्र

धनुस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वह अस्त्र जिस पर रखकर तीर को दूर फेंकते हैं (धनुष)

धनुस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धनुष, कमान।

धनुस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा