dhanvantari meaning in garhwali
धन्वंतरि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आयुर्विज्ञान के सर्वश्रेष्ठ एवं देवताओं के चिकित्सक
Noun, Masculine
- agreat physician in Ayurveda system of medicine, physician of gods.
धन्वंतरि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the mythical physician of the gods, an expert physician (esp. in आयुर्वेद)
धन्वंतरि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(पुराण) देवताओं के वैद्य जिनके बारे में कथा प्रचलित है कि ये समुद्र मंथन के समय अमृत-कलश लिए हुए प्रकट हुए थे, आयुर्वेद के जन्मदाता
विशेष
. हरिवंश में लिखा है कि जब ये समुद्र से निकले तब इनके तेज से दिशाएँ जगमगा उठीं। ये सामने विष्णु को देखकर ठिठके रहे, इस पर विष्णु भगवान् ने इन्हें अब्ज कहकर पुकारा। भगवान् के पुकारने पर इन्होंने उनसे प्रार्थना की कि यज्ञ में मेरा भाग और स्थान नियत कर दिया जाय। विष्णु ने कहा भाग और स्थान तो बँट गए हैं पर तुम दूसरे जन्म में विशेष सिद्धिलाई करोगे, अणिमादि सिद्धियाँ तुम्हें गर्भ से ही प्राप्त रहेंगी और तुम सशरीर देवत्वलाभ करोगे। तुम आयुर्वेद को आठ भागों में विभक्त करोगे। द्वापर युग में काशीराज 'धन्व' ने पुत्र के लिए तपस्या और अब्जदेव की आराधना की। अब्जदेव ने धन्व के घर स्वयं अवतार लिया और भारद्वाज ऋषि से आयुर्वेद शास्त्र अध्ययन करके प्रजा को रोगमुक्त किया। - विकमादित्य के नवरत्नों में से एक
- सूर्य
- (पुराण) देव-वैद्य, वैद्यनाथ, वैद्यराज
- विष्णु का तेरहवाँ अवतार
- काशीराज
धन्वंतरि के मैथिली अर्थ
धन्वन्तरि
संज्ञा, पुल्लिंग
- आयुर्वेद के जन्मदाता जो देवताओं के वैद्य माने जाते हैं
Noun, Masculine
- mythical physician of gods said to be the father of medical science,
धन्वंतरि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा