ढप

ढप के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - ढफ

ढप के ब्रज अर्थ

  • ढाँपना , ढकना

पुल्लिंग

  • एक वाद्य विशेष

    उदाहरण
    . बाजत शंख ढप पिनांक ।

ढप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'डफ'

ढप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ढप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' ढव, रीति, युक्ति

ढप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढब, ढंग, तौर-तरीका, तरह बनावट, स्वभाव, नियत समय से किसी प्रभूति का अवधि होने पर समाप्त होना; समयावधि के बाद वस्तु का स्वयं देनदार का हो जाना; गिरबी रक्खी हुई वस्तु का साहूकार द्वारा समय पर ब्याज या ऋण न चुकाने पर स्वयं अधिकृत कर लेना

ढप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जुए में बिना ताश देखे चली गयी चाल

ढप के मालवी अर्थ

  • ढपली, ढप, चंग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा