ढरारा

ढरारा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ढरारा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • किसी की ओर शीघ्र ही आकृष्ट होने वाला

    उदाहरण
    . अति चपल ढरारे प्यारे ।

ढरारा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ढलनेवाला , ढरकनेवाला , गिरकर बह जानेवाला
  • लुढ़कनेवाला , थोड़े आघात से पृथ्वी पर आपसे आप सरकनेवाला , जैसे, गोली
  • शीघ्र प्रवृत्त होंनेवाला , झुक पड़नेवाला , आकर्षित होनेवाला , चलायमान होनेवाला

    उदाहरण
    . जीवन रंग रँगोली, सोने से ढरारे नेना, कंठपीत मखतूली ।

ढरारा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • गिरकर बह जानेवाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा