Dharkaa meaning in braj
ढरका के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- लुढ़काना
ढरका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आँख का एक रोग जिसमें आँख से आँसू बहा करता है
- आँख से अश्रु बहना, क्रि॰ प्र॰—लगना
- सिरे पर कलम की तरह छीली हुई बाँस की नली जिससे चौपायों के गले में दवा उतारते है, बाँस की नली से चौपायों के गले में दवा उतारने की क्रिया, क्रि॰ प्र॰— देना
ढरका के अंगिका अर्थ
विशेषण
- चौपायों को दवा पिलाने की बॉस की नुकीली नली, स्त्री महिलाओं को मासिक धर्म अनियंत्रित होना
ढरका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- बाँस की पोंगी जिसका सामना कलम की भाँति कटा होता है और जो जानवरों को दवा पिलाने आदि के काम आता है
ढरका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आँखों से बराबर पानी बहने का रोग
ढरका के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आँख के आँसू आँख से पानी बहने वाला रोग
ढरका के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- आँसू बहना
ढरका के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मवेशियों को होने वाली आँख की एक बीमारी, जिसमें उनकी आँख से पानी गिरता रहता है;
उदाहरण
. ढरका से दवाई पीयावल जाला। -
बाँस की बड़ी नली, जिसमें मवेशियों को दवाई या तरल पदार्थ पिलाया जाता है;
उदाहरण
. ढरका से पाड़ा के पखेव दे द।
Noun, Masculine
- a cattle disease-it causes their eyes to shed water.
- broad wooden pipe to administer medicine or a liquid down cattle's throat.
ढरका के मगही अर्थ
संज्ञा
- जानवरों की आँखों से आँसू बहने का रोग; मवेशियों को दबा खल्ली आदि पिलाने की बाँस की नली, कांड़ी
ढरका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा