धर्माधिकारी

धर्माधिकारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धर्माधिकारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्म अधर्म की व्यवस्था देने वाला, विचारक, न्यायाधीश
  • वह जो किसी राजा या बड़े आदमी की ओर से दान देने या धर्मार्थ कार्यों के लिए नियुक्त किया जाए, पुण्य खाते का प्रबंधकर्ता, दानाध्यक्ष
  • धर्माचार्य, पादरी, महंत, मौलवी, शेख़
  • कुलाचार्य, आचार्य
  • मठाधीश

धर्माधिकारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

धर्माधिकारी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुरु, धार्मिक संस्था का शीर्ष अधिकारी, धर्म सम्बन्धी कृत्यों का निरीक्षण या न्याय करने वाला धर्माध्यक्ष

Noun, Masculine

  • religious head who has powers to adjudicate.

धर्माधिकारी के मैथिली अर्थ

  • धार्मिक प्रशासनार्थ नियुक्त अधिकारी
  • officer-in-charge of religious and charitable affairs;

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा