धर्मशाला

धर्मशाला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धर्मशाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह मकान जो पथिकों या यात्रियों के टिकने के लिए धर्मार्थ बना हो और जिसका कुछ भाड़ा आदि न लगता हो
  • वह स्थान जहाँ पुण्य के लिए नियमपूर्वक दान आदि दिया जाता हो, सत्र
  • वह स्थान जहाँ धर्म-अधर्म का निर्णय हो, न्यायालय, विचारालय
  • भारत के हिमाचल प्रदेश प्रांत का एक शहर

    उदाहरण
    . काँगड़ा जिले का मुख्यालय धर्मशाला में है ।

  • यात्रियों के टिकने के लिए धर्मार्थ बनाया हुआ मकान

    उदाहरण
    . हम वाराणसी में एक धर्मशाला में ठहरे हुए थे ।

  • धार्मिक दृष्टिकोण से भोजन बाँटने का स्थान; सदावर्त
  • यात्रियों के ठहरने के लिए बनवाया गया भवन; सराय
  • वह स्थान, जहाँ धर्म और अधर्म का निर्णय होता हो, न्यायालय, विचारालय
  • वह स्थान, जहाँ नियमपूर्वक धर्मार्थ के विचार से दीन-दुखियों को दान दिया जाता हो

धर्मशाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a hospice, a free -of-charge public lodging

धर्मशाला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लोकहितार्थ बनाओल सार्वजनिक विरामगृह

Noun

  • charitable free rest-house.

अन्य भारतीय भाषाओं में धर्मशाला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

धरमसाला - ਧਰਮਸਾਲਾ

धरमशाला - ਧਰਮਸ਼ਾਲਾ

गुजराती अर्थ :

धर्मशाळा - ધર્મશાળા

उर्दू अर्थ :

मुसाफ़िरख़ाना - مسافرخانہ

कोंकणी अर्थ :

धर्मशाळा

धर्मशाला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा