dharmdhvaj meaning in hindi
धर्मध्वज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
धर्म का आडंबर खड़ा करके स्वार्थ साधने वाला मनुष्य, धार्मिकों का सा वेश और ढंग बनाकर लोगों से पुजाने वाला मनुष्य, पाखंडी
उदाहरण
. धिक धर्मध्वज धधक धोरी। - जो धर्म के प्रति दुराग्रही हो
-
मिथिला के एक जनक-वंशीय राजा जिनकी कथा महाभारत के शांतिपर्व में है और जो संन्यास धर्म तथा मोक्ष धर्म को जानने वाले परम ब्रह्मज्ञानी थे
विशेष
. एक बार सुलभा नाम की एक संन्यासिनी सारी पृथ्वी पर घूमती हुई धर्मध्वज की परीक्षा के लिए उनकी सभा में योग बल से अत्यंत मनोहर रूप धारण करके आई। राजा चकित होकर उसका परिचय आदि पूछ ही रहे थे कि उसने अपनी बुद्धि द्बारा राजा की बुद्धि में और नेत्र द्बारा राजा के नेत्र में यह देखने के लिए प्रवेश किया कि वे मोक्ष धर्म के वेत्ता हैं या नहीं। राजा उसका अभिप्राय समझ गए और लिंग शरीर धारण करके उससे उसका परिचय पूछने लगे और उसे उसके आचरण के लिए भला-बुरा कहने लगे। राजा ने कहा—'तुमने अपनी बुद्धि द्बारा जो हमारे शरीर में प्रवेश किया उससे अनुचित सहयोग हुआ, इससे तुम्हें तो व्यभिचार दोष लगा ही, मैं भी उसका भागी होउँगा'। सुलभा ने आत्मज्ञान की अनेक बातें कहकर राजा को इस प्रकार समझया—'मेरा संपर्क तो अपने शरीर के साथ नहीं है, आपके शरीर के साथ क्योंकर हो सकता है? मैंने अपने सत्वगुण के बल से आपके शरीर में प्रवेश किया। यदि आप जीवनमुक्त हैं तो मेरे प्रवेश से आपका कोई अपकार नहीं हो सकता। वन के बीच शून्य कुटी में प्रवेश करना संन्यासी का धर्म है अतः मैंने भी आपके बेधशून्य शरीर में प्रवेश किया है और आज भर रहकर कल चली जाउँगी। राजा यह सुनकर चुप ही रहे।
धर्मध्वज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a religious hypocrite, pietist
- pietical
- carrying aloft the banner of religion
धर्मध्वज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा