धरोहर

धरोहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धरोहर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a trust (in cash or kind)
  • deposit

धरोहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह वस्तु या द्रव्य जो किसी के पास इस विश्वास पर रखा हो कि उसका स्वामी जब माँगेगा तब वह दे दिया जाएगा, अमानत
  • ऐतिहासिक अवशेष, प्राचीन स्मारक

    उदाहरण
    . लाल क़िला हमारी ऐतिहासिक धरोहर है।

  • वह गुण, वस्तु या विचार जो परंपरा के रूप में हमें पूर्वजों से मिला हो, थाती, परंपरा

    उदाहरण
    . पूर्वजों ने हमें जो सांस्कृतिक धरोहर सौंपी है, उसके संरक्षण और संवर्धन का दायित्व हमारा है। . हमें यह संस्कृति अपने पूर्वजों से धरोहर के रूप में मिली है।

धरोहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यास, थाती, अमानत

धरोहर के कन्नौजी अर्थ

धरोहरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थाती, इबादत

धरोहर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ समय के लिए सुरक्षा में रखा हुआ धन या वस्तु, अमानत

Noun, Feminine

  • something entrusted to another for safe custody

धरोहर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी के पास रखा गया धन आदि जिसे माँगने पर अमानतदार को लौटाना पड़ता है, थाती, अमानत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा