धरोहर

धरोहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

धरोहर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी के पास रखा गया धन आदि जिसे माँगने पर अमानतदार को लौटाना पड़ता है, थाती, अमानत

धरोहर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a trust (in cash or kind)
  • deposit

धरोहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह वस्तु या द्रव्य जो किसी के पास इस विश्वास पर रखा हो कि उसका स्वामी जब माँगेगा तब वह दे दिया जाएगा, अमानत
  • ऐतिहासिक अवशेष, प्राचीन स्मारक

    उदाहरण
    . लाल क़िला हमारी ऐतिहासिक धरोहर है।

  • वह गुण, वस्तु या विचार जो परंपरा के रूप में हमें पूर्वजों से मिला हो, थाती, परंपरा

    उदाहरण
    . पूर्वजों ने हमें जो सांस्कृतिक धरोहर सौंपी है, उसके संरक्षण और संवर्धन का दायित्व हमारा है। . हमें यह संस्कृति अपने पूर्वजों से धरोहर के रूप में मिली है।

धरोहर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धरोहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न्यास, थाती, अमानत

धरोहर के कन्नौजी अर्थ

धरोहरि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थाती, इबादत

धरोहर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुछ समय के लिए सुरक्षा में रखा हुआ धन या वस्तु, अमानत

Noun, Feminine

  • something entrusted to another for safe custody

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा