dhau.nknaa meaning in english
धौंकना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to blow with bellows etc,
- to fan a fire
धौंकना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- आग सुलगाने के लिए पंखे, भाथी या किसी उपकरण से हवा करना, अग्नि को प्रज्वलित करने के लिए उसपर वायु का आघात पहुँचाना, दहकाना
- ऊपर डालना, भार डालना या सहन कराना
- दंड आदि लगाना, जैसे— किसी पर जुर्माना धौंकना
- कठोरतापूर्वक दंड देना
-
उग्रता या कठोरतापूर्वक किसी पर कोई भार रखना या लादना
उदाहरण
. तुमने भी तो छोटे-से लड़के पर मन भर का भार धौंक दिया।
धौंकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएधौंकना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- आग सुलगाने के लिए उसपर हवा के आधात पहुँचाना
- दंड आदि लगाना
- भार डालना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा