धौंस

धौंस के अर्थ :

धौंस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धमकी, धुड़की, डाँट, डपट

    उदाहरण
    . कोई रोता है कोई हँसता है कोई नाचै है कोई गाता है। कोई छीने झपटे ले भागे कोई धौंस का डर दिखलाता है।

  • धाक, अधिकार, रौब-दाब
  • झाँसा पट्टी, भुलावा, धोखा, छल
  • वह रुपया जो मालगुज़ारी या लगान ठीक समय पर न देने के कारण दंडस्वरूप ज़मींदार या असामी से वसूल किया जाए, बाक़ी वसूल होने का ख़र्च जो ज़मींदार या असामी को देना पड़े

धौंस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धौंस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

धौंस से संबंधित मुहावरे

धौंस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • bluster, coercive stance
  • awesome demeanour

धौंस के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • घुड़की, धमकी, डँट-डपट, कपट, धोखा

धौंस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाँट-डपट, धमकी, घुड़की

धौंस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धमकी, भारी ऐहसान, डाँट-डपट

धौंस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डाँट-डपट, घुड़की-धमकी, झाँसा-पट्टी

Noun, Feminine

  • overbearing conduct, blackmail, a sharp reprimand or rebuff, bluster.

धौंस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उर्द या मूँग का पिसा हुआ आटा झरपटा, शान

धौंस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • धमकी, धुड़की, डाँट-डपट
  • छल, धोखा, झाँसा
  • प्रभाव या रौब का प्रदर्शन

धौंस के मालवी अर्थ

धोंस

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • धमकी, घुड़की, धाक, झाँसा पट्टी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा