dhauraahar meaning in hindi

धौराहर

  • स्रोत - हिंदी

धौराहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भवन का वह भाग जो खँभे की तरह बहुत ऊँचा गया हो और जिसपर चढ़ने के लिए भीतर सीढ़ियाँ बनी हों, एक प्रकार की मानव निर्मित संरचना जिसकी लंबाई उसके व्यास से अधिक होती है और जो अकेले खड़ी रहती है या किसी बहुत बड़े भवन से संलग्न होती है, ऊँची अटारी, धरहरा, बुर्ज

    उदाहरण
    . बौरे मन रहन अटल करि जाना, धन दारा सुत बंधु कुटुँब कुल निरखि निरखि बौराना, जीवन जन्म सपनों सो समुझि देखि अल्पमन माहीं, बादर छाहँ धूम धौराहर जैसे थिर न रहाहीं। . पदमावति धौराहर चढ़ी। . राम जपु राम जपु राम जपु बावरे। घोर भव नीर निधि नाम निज नाव रे। जग नभ वाटिका रही है फलि फूलि रे। धुआँ कैसौ धौराहर देखि तू न भूलि रे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा