ढेबरी

ढेबरी के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

ढेबरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'डिबरी'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का वृक्ष जिसे चौरी, मामरो और रुही भई कहते हैं, वि॰ दे॰ 'सही'

ढेबरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ढेबरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मशीन का वह पुर्जा जिसमें तेल दिया जाय; दीया जिसमें मिट्टी का तेल जले

ढेबरी के गढ़वाली अर्थ

ढेबरि, ढेबरो, ढेबरू

  • भेड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मादा भेड़

  • भेड़

  • भेड़
  • sheep.

Noun, Masculine

  • a female sheep.

  • sheep.

  • sheep.

ढेबरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पत्ते के डंठल का वह बिन्दु जो डाली से संलग्न रहता है

ढेबरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चिमनी, दीपक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा