Dhe.nklii meaning in braj
ढेंकली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- ढेंकी, धान कूटने का एक यंत्र ; सिंचाई के काम आने वाला एक यंत्र
ढेंकली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a water-lifting appliance
ढेंकली के हिंदी अर्थ
हिंदी, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ढेंकुली नामक सिंचाई के साधन में का वह पात्र जिससे कुएँ आदि से पानी निकाला जाता है, सिंचाई के लिये कूएँ से पानी निकालने का एक यंत्र
विशेष
. इसमें एक ऊँची खड़ी लकड़ी के ऊपर एक आड़ी लकड़ी बीचोबीच से इस प्रकार ठहराई रहती है कि उसके दोनों छोर बारी बारी से नीचे ऊपर हो सकते हैं । इसके एक छोर में, मिट्टी छोपी रहती है । या पत्थर बँघा रहता है और दूसरे छोरे में जो कुएँ के मुँह की ओर होता है, डोल की रस्सी बँधी होती है । मिट्टी या पत्थर के बोझ से डोल कुएँ में से ऊपर आती है । - एक प्रकार की सिलाई जो जोड़ की लकीर के समानांतर नहीं होती आड़ी होती है , आड़े ड़ेभ की सिलाई , क्रि॰ प्र॰— मारना
- धान कूटने का लकड़ी का यंत्र जिसका आकार खींचने की ढेंकली ही से मिलता जुलता पर बहुत छोटा और जमीन से लगा हुआ होता है , धनकुट्टी , ढेंकी
ढेंकली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नीचे स्थान से ऊँचाई पर पानी उठाने का एक पारम्परिक साधन या यंत्र
ढेंकली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा